Loading...
26/01/2024कोगणतंत्र दिवस पर विधालय में छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और विधालय के छात्र छात्राओं के अभिभावकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि अब हमारे बच्चे पढ़ाई के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए बहुत ही अच्छा था।इस अवसर पर विधालय में मुख्य अतिथि डॉ विशाल शर्मा एवं डॉ श्री मती सोनिका शर्मा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के साथ बच्चों को उपहार भेंट किया। और स्कूल में सभी छात्र छात्राओं को मेडिकल चेकअप के लिए कैम्प विधालय में लगाया जाएगा। जिसमें अभिभावकों का भी मेडिकल चेकअप किया जाएगा।अन्त में विधालय के प्रधानाचार्य जी ने मुख्य अतिथि जी अभिनन्दन एवं आभार व्यक्त किया और सभी को मिष्ठान वितरण किया गया।
Vishal jankalyan gayan vikas samiti prakash nagar majhola moradabad 244001 up
विशाल जनकल्याण ज्ञान विकास समिति मुरादाबाद द्वारा संचालित नरेन्द्र शर्मा अजय देवी हायर सेकेंडरी स्कूल की स्थापना वर्ष 2001को हुई। जिसमें काफी संख्या में छात्र/छात्राओं ने शिक्षण ग्रहण किया और अच्छा रिजल्ट देकर विधालय का नाम रोशन किया। विधालय परिवार उन सभी विधार्थियों का धन्यवाददेता है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि उन सभी विधार्थियों नेअपना उज्जवल भविष्य प्रकाशवान बनाया होगा।
विशाल जनकल्याण ज्ञान विकास समिति मुरादाबाद के सौजन्य से हर वर्ष असंख्य छात्र छात्राओं को नि॰शुल्क शिक्षा दी जाती है और शिक्षण सामग्री भी दानदाताओं के सहयोग से छात्र छात्राओं को उपलब्ध कराई जाती है। संस्था ऐसे समाज सेवीयों का आभार प्रकट करता है। गरीब बच्चों को अपने सहयोग से उनके जीवन को सफल बनाने में सभी का धन्यवाद किया।
Message From Principal

संस्था का मुखिया होने के कारण में ऐसा विश्वास करता हूं कि बच्चे उर्वर भूमि पर लहलहाती हुई फसलों के समान है। किसी भी राष्ट्र की आधार शिला निर्धारित होती है।राष्ट के भविष्य की बुनियाद बच्चे होते हैं।यह उस राष्टरूपी वृक्ष की जड़े होती है।जो नई पीढ़ी को कार्य, आराधना, तथा विद्वत्ता के फल प्रदान करता है इन बच्चों को भविष्य की लम्बी राह तय करनी है। तथा राष्ट्र को सफलता के मार्ग पर ले जाना है। किसी राष्ट्र के भविष्य का आकार देने का उत्तर दायित्व तीन लोगों पर होता है। माता, पिता, एवं शिक्षक।शिक्षक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।एक शिक्षक विधार्थियों, अभिभावकों तथा समाज के विश्वास का पात्र होता है और विश्वास को पूरी सत्यनिष्ठा के साथ निबाहना उसका धर्म होता है। शिक्षक अपने विधार्थियों को एक मूर्ति की तरह तैयार करता है। और उसके उज्जवल भविष्य की रूपरेखा तय करते हैं। स्कूल एक लघु दुनिया होता है जिसमें आनन्द दायक शिक्षा मिलती है शिक्षा तथ्यों को सीखना नहीं है बल्कि दिमाग को सोचने के लिए प्रशिक्षित करना है।

धन्यवाद।

NS Ajay Devi H S S
( Principal )

Important Links