Loading...
26/01/2024कोगणतंत्र दिवस पर विधालय में छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और विधालय के छात्र छात्राओं के अभिभावकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि अब हमारे बच्चे पढ़ाई के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए बहुत ही अच्छा था।इस अवसर पर विधालय में मुख्य अतिथि डॉ विशाल शर्मा एवं डॉ श्री मती सोनिका शर्मा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के साथ बच्चों को उपहार भेंट किया। और स्कूल में सभी छात्र छात्राओं को मेडिकल चेकअप के लिए कैम्प विधालय में लगाया जाएगा। जिसमें अभिभावकों का भी मेडिकल चेकअप किया जाएगा।अन्त में विधालय के प्रधानाचार्य जी ने मुख्य अतिथि जी अभिनन्दन एवं आभार व्यक्त किया और सभी को मिष्ठान वितरण किया गया।
Vishal jankalyan gayan vikas samiti prakash nagar majhola moradabad 244001 up
विशाल जनकल्याण ज्ञान विकास समिति मुरादाबाद द्वारा संचालित नरेन्द्र शर्मा अजय देवी हायर सेकेंडरी स्कूल की स्थापना वर्ष 2001को हुई। जिसमें काफी संख्या में छात्र/छात्राओं ने शिक्षण ग्रहण किया और अच्छा रिजल्ट देकर विधालय का नाम रोशन किया। विधालय परिवार उन सभी विधार्थियों का धन्यवाददेता है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि उन सभी विधार्थियों नेअपना उज्जवल भविष्य प्रकाशवान बनाया होगा।
विशाल जनकल्याण ज्ञान विकास समिति मुरादाबाद के सौजन्य से हर वर्ष असंख्य छात्र छात्राओं को नि॰शुल्क शिक्षा दी जाती है और शिक्षण सामग्री भी दानदाताओं के सहयोग से छात्र छात्राओं को उपलब्ध कराई जाती है। संस्था ऐसे समाज सेवीयों का आभार प्रकट करता है। गरीब बच्चों को अपने सहयोग से उनके जीवन को सफल बनाने में सभी का धन्यवाद किया।
About Infrastructure
School's infrastructure and various facilities being provided by the Narendra Sharma Ajay Devi H.S School, Kangiwali are discussed bilow

Location & Approach

Narendra Sharma Ajay Devi H.S School is located in Arban area of Uttar Pradesh state/ut of India. In Kangiwali area of Linpar block of Moradabad District. Area pincode is 244001.

Shool is Approachable by all Weather Roads

Library

School owns a library for students and staff and there are near about 200 books in the library.

Play Ground

School also owns a play ground for sports and extracurricular activities.

Important Links